हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, कहा- सेक्युलरिज्म की आड़ में मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना

By: Priyanka Maheshwari Wed, 16 Mar 2022 4:44:37

हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, कहा- सेक्युलरिज्म की आड़ में मुस्लिमों को  बनाया जा रहा निशाना

हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान का बेतुका बयान सामने आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस फैसले को धार्मिक रीति-रिवाजों की आजादी के खिलाफ बताया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा- यह फैसला साफ तौर पर धार्मिक रीति-रिवाजों की आजादी को बरकरार रखने में नाकाम हुआ है और मानवाधिकार का हनन करता है। यह फैसला लगातार मुस्लिम के खिलाफ जारी अभियान का गिरा हुआ स्तर है। इस अभियान में मुस्लिमों को निशाना बनाने के लिए सेक्युलरिज्म की आड़ ली जा रही है।

बयान में आगे कहा गया कि भेदभावपूर्ण नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और बाबरी मस्जिद मामले में भारतीय सुप्रीम कोर्ट के अविवेकपूर्ण फैसले की यादें अब भी ताजा है। भारत इस बात से बेखबर है कि उसकी सेक्युलर इमेज को तेजी से नुकसान हो रहा है। पाकिस्तान भारत से अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने अनुरोध करता है।

ये भी पढ़े :

# हिजाब विवाद: कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, होली की छुट्टियों के बाद होगी सुनवाई

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com