Pakistan Petrol-Diesel Price: पाकिस्तान में 30 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इमरान ने सरकार को घेरा, भारत को लेकर कही ये बात

By: Pinki Fri, 27 May 2022 08:37:54

Pakistan Petrol-Diesel Price: पाकिस्तान में 30 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इमरान ने सरकार को घेरा, भारत को लेकर कही ये बात

पाकिस्तान में चल रही सियासी बवाल के बीच आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कीमत आधी रात से लागू हो गई। पाकिस्तान में अब जनता को पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। इसके अलावा, केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी आज आधी रात से लागू होगी। वित्त मंत्री ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की और बताया कि यह निर्णय अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के पुनरुद्धार को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था। इस्माइल ने आगे कहा कि सरकार के पास कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है और नई कीमत के तहत भी डीजल पर हमें अब भी 56 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

pakistan,pakistan petrol diesel price,pakistan petrol diesel price hike

इमरान खान ने सरकार को घेरा

पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर हुई बढ़ोतरी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को घेरा है। उन्होंने पाकिस्तान के शहबाज शरीफ सरकार असंवेदनशील बताया है। साथ ही भारत सरकार की तारीफ की। खान ने ट्विटर पर ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बारे में लिखा, 'देश पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20% / 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकाना शुरू कर रहा है। इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्ध है। रूस से 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा किभारत, अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहा है। अब हमारे देश को इस बदमाशों (मौजूदा सरकार) के हाथों मुद्रास्फीति की एक और भारी खुराक भुगतनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े :

# Petrol Diesel Prices : कच्चे तेल का भाव 118 डॉलर के करीब, चेक करें आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों की कितना हुआ बदलाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com