30 रुपये बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 200 के पार एक लीटर तेल

By: Pinki Fri, 03 June 2022 09:11:41

30 रुपये बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 200 के पार एक लीटर तेल

पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पेट्रोल 200 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) के पार पहुंच गया है। इससे पहले भी पाकिस्तान की सरकार ने तेल की कीमतों पर 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। बीती रात हुई बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल 209.86 रुपये और डीजल 204.15 रुपये (दोनों ही कीमतें पाकिस्तानी रुपये में हैं) हो गई हैं। पाकिस्तान के मंत्री मिफताह इस्माइल ने तेल की कीमतों में 30 रुपये के इजाफा होने की जानकारी दी। पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतों में 31 मई के बाद इजाफा हुआ है। इस्माइल ने कहा कि वे समझते हैं कि इस फैसले से महंगाई और बढ़ेगी, लेकिन ऐसा करना ही था।

पाक सरकार पर बरसे इमरान

उधर, पाकिस्तान सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों के खिलाफ इमरान खान ने मोर्चा खोल रखा है। तेल की कीमतों में इजाफा होने के बाद एक बार फिर से इमरान खान ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'आयातित सरकार ने पेट्रोलियम की कीमतों में 40% या 60 रुपये प्रति लीटर (दो बार में) की वृद्धि की है। इससे जनता पर 900 अरब रुपये का बोझ बढ़ेगा और बुनियादी जरूरतों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, बिजली की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी पूरे देश को सदमे में डाल देगी। महंगाई दर में 30% की बढ़ोतरी हो सकती है, जोकि 75 सालों में सबसे अधिक होगी।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com