पाकिस्तानः सत्ता गिरने के बाद इमरान खान के करीबियों पर एक्शन, डॉ अर्सलान खालिद के घर देर रात हुई छापेमारी

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Apr 2022 08:30:59

पाकिस्तानः सत्ता गिरने के बाद इमरान खान के करीबियों पर एक्शन, डॉ अर्सलान खालिद के घर देर रात हुई छापेमारी

शनिवार देर रात पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है। पीएम की कुर्सी के लिए हुए तमाम सियासी ड्रामे के बाद शनिवार रेत रात संसद में वोटिंग हुई। वोटिंग में इमरान के खिलाफ कुल 174 वोट पड़े। बहुमत के लिए 172 वोट जरूरी थे। इमरान खान की सरकार जाते ही उनके करीबियों पर एक्शन शुरू हो गया है। देर रात उनके प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की गई है। साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन भी छीन लिए गए हैं। अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की जानकारी खुद खान की पार्टी पीटीआई ने खुद ट्वीट कर दी है। पीटीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'बेहद परेशान करने वाली खबर, डॉ। अर्सलान खालिद मो के घर पर छापा मारा गया है और उन्होंने उसके परिवार से सभी फोन ले लिए हैं।'

पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के आरोप में की गई है। पार्टी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को सोशल मीडिया पर एक शब्द तक नहीं कहा है। हालांकि अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी किस सिलसिले में की गई है इसकी कोई सही जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।

इसके साथ ही इमरान, फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है। तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है। याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

आपको बता दे, सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। मीटिंग में इमरान आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।

बता दे, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री अब शहबाज शरीफ बनेंगे। बिलावल भुट्टो डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बन सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com