दिल्ली में फिर दिखने लगा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले 607 नए मरीज

By: Pinki Thu, 18 Mar 2021 11:39:57

दिल्ली में फिर दिखने लगा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले 607 नए मरीज

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर से दिखने लगा है। गुरुवार को दिल्ली में 607 नए कोरोना मरीज मिले। इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में 654 मामले आए थे। गुरुवार को 607 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढक़र 2924 हो गई है। गुरुवार तक 384 लोग ठीक हुए हैं और 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 3 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी तक कुल 6,45,632 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 6,31,759 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 10,949 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 80253 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अभी 1519 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, वहीं अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 647 है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.70% हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 2900 से अधिक सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 794 मरीज भर्ती हैं।

महाराष्‍ट्र में 25 हजार से ज्‍यादा मरीज

महाराष्‍ट्र में बेकाबू कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 12 हजार 764 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं जबकि 58 मरीजों को जान गंवानी पड़ी। महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित जिला नागपुर है। यहां पर गुरुवार को भी महामारी के 3,796 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 1 हजार 277 मरीज ठीक भी हुए और 23 मरीजों की मौत भी हो गई। नागपुर में अब तक 1,82,552 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,54,410 मरीज स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। संक्रमण से 4,528 मरीजों की जान भी जा चुकी है। बता दे, इससे पहले बुधवार को राज्य में 23 हजार 179 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 9 हजार 138 मरीज ठीक हुए और 84 की मौत हो गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com