माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स कोरोना पॉजिटिव, ले चुके हैं वैक्सीन की बूस्टर डोज

By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 May 2022 07:56:48

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स कोरोना पॉजिटिव, ले चुके हैं वैक्सीन की बूस्टर डोज

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं।

कोरोना पॉजिटिव ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जब वे स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक आइसोलेशन में रहेंगे। बिल गेट्स ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वैक्सीन लग गई है और मैंने बूस्टर भी ले लिया है और बेहतर मेडिकल केयर तक मेरी पहुंच है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया के सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन में से है, जिसके पास लगभग 65 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। बिल गेट्स महामारी को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के समर्थक रहे हैं। खासकर गरीब देशों में वैक्सीन और दवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com