Auto Expo 2023: मारुति लाई पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 550 KM
By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Jan 2023 1:45:15
ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत आज यानी 11 जनवरी से दिल्ली में शुरू हो गई है, लेकिन आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा। इस एक्सपो में कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इवेंट में मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX भी पेश की। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और विकसित, कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आती है, जो भविष्य के ईवी की एक सीरीज का आगाज करेगी। इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ लाई गई इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 550 KM चल सकेगी। EVX मारुति की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पहली पेशकश है।
लिहाजा, कंपनी ने इस इसके प्रेजेंटेशन में मेटावर्स का इस्तेमाल किया। मारुति का दावा है कि सुजुकी की बनाई नई SUV में परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV प्रोडक्शन के लिए 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान भी किया है।
ये भी पढ़े :
# Auto Expo 2023: शाहरुख खान ने लॉन्च की हुंडई की EV आयनिक-5, फुल चार्ज पर चलेगी 631 KM