
पिछली बार कोरोना के चलते आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में करवाया गया था जिसमें टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले CSK की टीम के 11 सदस्य संक्रमित हो गए थे। इस बार भी आईपीएल की शुरुआत से पहले कोरोना ने एंट्री मारी हैं और KKR के नीतिश राणा संक्रमित पाए गए हैं। गोवा से छुट्टी मनाने के बाद 27 वर्षीय राणा टीम के साथ जुड़े थे। सूत्रों के मुताबिक बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई के टीम होटल में क्वारंटीन हैं और डॉक्टर्स उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालांकि BCCI और KKR की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स को अपना पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। इस बीच केकेआर के लगभग सभी खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं। शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे युवा तुर्क ट्रेनिंग के दौरान लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं। KKR ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नजर आ रहीं तस्वीरों में आंद्रे रसेल, कप्तान इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन भी पसीना बहाते नजर आ रहे हैं, लेकिन राणा कहीं नहीं। सूत्रों की माने तो नीतिश की रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई है।













