कंझावला केस में सहेली का सनसनीखेज खुलासा - टक्कर के बाद कार को चार बार आगे-पीछे किया, अंजलि को बुरी तरह रौंदा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Jan 2023 3:10:39
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे पर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हादसे में मारी गई अंजलि की सहेली निधि ने नया सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक अंजलि की सहेली ने कहा कि टक्कर लगने के बाद उसकी सहेली कार के नीचे गिर गई और वह दूसरी तरफ गिरी। इतना ही नहीं आरोपियों ने कार को तीन से चार बार आगे-पीछे किया था और युवती को रौंद दिया। इससे युवती कार में फंस गई थी। सहेली का कहना है कि वह सड़क दुर्घटना के बाद सदमे में आ गई थी और अपने घर चली गई थी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की सहेली अगर समय रहते ही कदम उठा लेती तो शायद युवती जिंदा होती। सहेली को पता था कि मृतक कार के नीचे गिर गई है। ऐसे में सहेली ने कुछ क्यों नहीं किया। इस पर बहुत सवाल खड़े होते हैं।
युवती की सहेली ने पूछताछ में बताया है कि दुर्घटना के बाद वह डर गई थी। इसके अलावा मौके पर कोई नहीं था। उसे लगा कि किसी ने कुछ देखा तो नहीं है। ऐसे में वह घर चली गई। घर जाकर वह सो गई। अगले दिन जब वह सोकर उठी और उसने टीवी देखा तो उसके होश उड़ गए। सहेली ने बयान दिया है कि डर के चलते उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया।