J-k Assembly polls: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख कर्रा को उम्मीदवार बनाया
By: Rajesh Bhagtani Mon, 02 Sept 2024 7:30:38
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में इस महीने शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग से मैदान में उतारा।
पार्टी ने दूसरी सूची में दूसरे चरण के चुनावों के लिए छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि पहली सूची में नौ उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही अब तक 15 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।
यहां सभी छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची है —
सेंट्रल शाल्टेंग: तारिक हमीद कर्रा
रियासी: मुमताज खान
श्री माता वैष्णो देवी: भूपेंदर जामवाल
राजौरी (एसटी): इफ्तकार अहमद
थन्नामंडी (एसटी): शब्बीर अहमद खान
सुरनकोट (एसटी): मोहम्मद शाहनवाज चौधरी
पार्टी ने पिछले महीने जारी अपनी पहली सूची में नौ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पार्टी ने पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डूरू से और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा।
कांग्रेस द्वारा सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ सीट बंटवारे पर समझौता होने के बाद यह घोषणा की गई। एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए क्रमशः 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुए।