भारत ने एमपॉक्स के खतरे के लिए तैयारी की, अस्पताल, हवाईअड्डों को किया अलर्ट

By: Rajesh Bhagtani Tue, 20 Aug 2024 00:32:06

भारत ने एमपॉक्स के खतरे के लिए तैयारी की, अस्पताल, हवाईअड्डों को किया अलर्ट

नई दिल्ली। एमपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के मद्देनजर सरकार ने आपातकालीन वार्ड तैयार करने और हवाई अड्डों को अलर्ट करने सहित एहतियाती कदम उठाए हैं।

सूत्रों के अनुसार सरकार ने अस्पतालों को चकत्ते वाले मरीजों की पहचान करने और उनके लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में तीन नोडल अस्पताल - सफदरजंग, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और राम मनोहर लोहिया अस्पताल - को इसके लिए चिह्नित किया गया है।

संदिग्ध मरीजों पर आरटी-पीसीआर और नाक से स्वाब लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों को भी आवश्यक सावधानी बरतने के लिए सतर्क कर दिया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में दो साल में दूसरी बार एमपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। वायरस के एक नए प्रकार ने इसकी क्षमता बढ़ा दी है, जो यौन संपर्क सहित नियमित निकट संपर्क के माध्यम से अधिक आसानी से फैलता प्रतीत होता है।

भारत में अब तक एमपॉक्स का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि, 16 अगस्त को पाकिस्तान में एमपॉक्स के तीन मरीज पाए गए, जो यूएई से देश में आए थे। इससे पहले स्वीडन ने अफ्रीका के बाहर एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com