राजस्थान सरकार की पॉलिसी बेहतर, कंपनियां आ रही हैं नौकरियां देने: CM गहलोत

By: Pinki Tue, 15 Nov 2022 5:01:28

राजस्थान सरकार की पॉलिसी बेहतर, कंपनियां आ रही हैं नौकरियां देने: CM गहलोत

जयपुर में आयोजित जॉब फेयर में नौकरियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि 1 लाख 33 हजार नौकरियां दे दी हैं। 1 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 1 लाख नौकरियां सरकार और देगी। जोधपुर-जयपुर की तर्ज पर और भी जॉब फेयर लगाए जाएंगे।

सीएम का कहना था कि देश में शायद ही ऐसा कोई प्रदेश है जहां रोजगार के इतने अवसर मिले हों। सरकार की नीतियां ऐसी होनी चाहिए जहां रोजगार मिले, चाहे कोई भी सरकार क्यों ना हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, दूसरी ओर प्राइवेट नौकरियां मिल रही हैं। हमारी सरकार की पॉलिसी बेहतर हैं, जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। हमारी पॉलिसी बेहतर है तभी तो दुनियाभर की कम्पनियां रोजगार देने आ रही हैं।

सीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने आईटी के क्षेत्र में काम किया, जिसका नतीजा आज आप देख सकते है। पहली बार जब सीएम बना तो लोक मित्र शुरू किए थे। अब 80,000 ई-मित्र शुरू किए वो भी रोजगार ही है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि जोधपुर में 3 और जयपुर के 1 को लाखों के पैकेज का जॉब ऑफर मिला है। लेकिन इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैं न ही किसी कम्पनी को जानता हूं और ना जॉब लेने वालों को। लेकिन मेरा कहने का मतलब यह है कि जॉब फेयर में बेहतर काम चल रहा है। कंपनियों को राजस्थान की युवा प्रतिभाएं एक साथ एक छत के नीचे मिल रही हैं। इसलिए सभी प्रतिभावान लोगों को हाथों-हाथ नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अगला बजट भी युवाओं को समर्पित होगा।

ये भी पढ़े :

# जयपुर से मथुरा का सफर रेलवे ने किया आसान, शुरू हुई नई ट्रेन, पूरा शेड्यूल

# गहलोत सरकार ने दी बेरोजगार युवकों को बड़ी राहत, 37 नए पद स्वीकृत

# राजभवन में जनजातीय गौरव दिवस सम्मान समारोह आयोजित, राज्यपाल मिश्र ने कहा - आदिवासी क्षेत्रों में प्राचीन परम्परा और भारतीय संस्कृति आज भी जीवित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com