Meta और Apple के बाद Google की रूस पर साइबर स्ट्राइक, Play Store पर ब्लॉक किए सरकारी मीडिया ऐप्स
By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Mar 2022 2:33:20
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच Google ने Google Play Store पर RT News और Sputnik से जुड़े मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले YouTube ने इस दोनों मीडिया आउटलेट्स से जुड़े YouTube चैनल्स को बैन किया था। इससे पहले Apple ने भी App Store से इन दोनों न्यूज आउटलेट्स के ऐप्स को रिमूव कर दिया है। यूक्रेन को लेकर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में इस न्यूज चैनल्स को बैन किया गया है। इसके अलावा गूगल ने Google Maps के लाइव ट्रैफिक फीचर को यूक्रेन में बंद कर दिया है। ऐपल ने भी Apple Maps के ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट फीचर को डिसेबल कर दिया है। इसके अलावा Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है और Apple Pay की सेवा को भी बंद कर दिया है।
RT की डिप्टी एडिटर-इन-चीफ Anna Belkina ने बताया कि टेक कंपनियों ने उनके मीडिया आउटलेट को बिना किसी सबूत के बैन किया है। हालांकि, इस मामले में Sputnik ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि Google ने यूरोप में इन दोनों न्यूज साइट्स के ऐप को Play Store पर ब्लॉक किया है।
वहीं YouTube ने रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक करने से पहले ऐड्स के जरिए होने वाली उनकी कमाई पर रोक लगा दी थी। इस तरह के कदम Facebook की कंपनी Meta ने भी उठाए हैं। Meta ने जानकारी दी थी कि यूरोपीय देशों की मांग पर वह अपने सभी प्लेटफॉर्म्स पर रूसी मीडिया को यूरोप में ब्लॉक करने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़े :