दिल्ली के नरेला में भीषण हादसा, प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, कई झुलसे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 Nov 2022 10:38:43
दिल्ली के नरेला में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में 7-8 फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं। फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है।
आग लगने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कुछ लोग झुलस गए हैं। जबकि कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की जानकारी भी सामने आ रही है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है।
ये भी पढ़े :
# दिल्ली की आबोहवा हो गई खतरनाक, AQI 550 पार, अभी और बढ़ेगा प्रदूषण