अफगानिस्तान: जुमे की नमाज के बाद काबुल की एक मस्जिद में धमाका, 60 ज्यादा की मौत, 78 घायल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 30 Apr 2022 08:44:04

अफगानिस्तान: जुमे की नमाज के बाद काबुल की एक मस्जिद में धमाका, 60 ज्यादा की मौत, 78 घायल

आफगानिस्तान में शुक्रवार को एक और विस्फोट हुआ है। राजधानी काबुल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त में मस्जिद में धमाका हुआ। इस धमाके में 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। अफगान गृह मंत्रालय के ओर जारी एक बयान में बताया गया है कि यह धमाका काबुल की खलीफा साहिब मस्जिद में दोपहर के वक्त हुआ। आपको बता दे, आफगानिस्तान में बीचे दो हफ्तों के दौरान यह तीसरा बम धमाका है।

विस्फोट का शिकार हुई मस्जिद के मौलवी ने समाचार एजेंसी रायटर से बातचीत में कहा कि, उनका मानना है कि यह एक आत्मघाती हमला है। हमलावर नमाज के वक्त लोगों के बीच शामिल हुआ, जिसके बाद उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब सुन्नी मस्जिद में नमाज के बाद लोग जिक्र के लिए इकट्ठा हुए थे।

अस्पताल में सूत्रों ने बताया है कि विस्फोट के बाद से अब तक करीब 66 लोगों के शव यहां पहुंच चुके हैं। वहीं करीब 78 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

अफगान की सत्ता पर काबिज तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान जारी कर विस्फोट की निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जल्द ही अपराधियों को ढूंढकर, उन्हें दंडित किया जाएगा। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com