कंझावला कांड: पांच में से दो आरोपियों का पुलिस के सामने कबूलनामा, कहा - हम नशे में थे, लड़की कार में फंसी थी
By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Jan 2023 10:15:28
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न यानी 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को कार से करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। इससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। लड़की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात स्कूटी से घर जा रही थी, उसी दौरान कार से उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें दो आरोपियों ने शराब पीने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया था।
एफआईआर में कहा गया है कि अभियुक्तों को पता था कि उन्होंने स्कूटी सवार लड़की का एक्सीडेंट किया है। इसके बाद उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की।
हादसे की सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो वहां दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी मिली। स्कूटी फ्रंट राइट साइड में डैमेज थी। मौके पर किसी के घायल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और न ही मौके पर कोई चश्मदीद मिला। सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था। इनमें मनोज मित्तल भाजपा का नेता बताया जा रहा है।
इधर, सोमवार शाम गृह मंत्री अमित शाह ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से फौरन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की महिला अफसर शालिनी सिंह कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने शालिनी सिंह से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।
ये भी पढ़े :
# 12 KM तक घसीटा था पीड़िता को, मोड़ पर हुई थी कार से अलग: दिल्ली पुलिस