दिल्ली: 14 साल से अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति का घर में मिला शव, बच्चे अमेरिका में रह रहे
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 June 2022 3:18:17
राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति इंद्रजीत सिन्हा तलवार (80 वर्ष) और सविता तलवार (75 वर्ष) का शव उनके घर से मिला है। दोनों मृतक पिछले 14 साल से अपने घर में अकेले रह रहे थे। बुजुर्ग दंपति के बच्चे अमेरिका में रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह थाना प्रीत विहार में एक पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले प्रमोद कुमार तलवार ने कहा कि उनके भाई और भाई की पत्नी निर्माण विहार (पहली मंजिल) में रहते हैं और वो दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां कमरे में दोनों बुजुर्गों के शव पड़े थे। फिलहाल क्राइम टीम ने घटनास्थल पर मौजूद है और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है। डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सामान्य मौत का लग रहा है। हालांकि पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।