दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से मौत, 24 घंटे में मिले 965 नए मरीज
By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Apr 2022 11:07:01
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 965 मामले दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत भी हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना से मरीज की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई थी। गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.71% हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के मामले कम दर्ज किए गए हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1009 मामले दर्ज किए गए थे। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 20,000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2500 से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में गुरुवार को सक्रिय कोरोना मरीज 3,567 हैं, जो 18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं। बता दें कि 18 फरवरी को 2,775 सक्रिय मरीज थे।
ये भी पढ़े :
# गुजरात में कोरोना से 100 दिनों बाद पहली मौत, 5 साल की बच्ची ने तोड़ा दम