दिल्ली: फुटओवरब्रिज पर बाइक से सड़क पार करते हैं लोग, पैदल चलने वालों को नहीं मिलती जगह

By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Mar 2021 3:15:07

दिल्ली: फुटओवरब्रिज पर बाइक से सड़क पार करते हैं लोग, पैदल चलने वालों को नहीं मिलती जगह

मथुरा रोड पर आली गांव के सामने पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर पैदल यात्री कम बाइक सवार नजर आए है। बाइक सवारों की वजह से पैदल यात्रियों को डिवाइडर फांदकर सड़क पार करना पड़ता है। जिसकी वजह से सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।

पैदल यात्रियों का कहना है सड़क पार करने के लिए बाइक सवार फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर ही बाइक चढ़ा देते हैं इससे उन्हें एफओबी पर चलने की जगह नहीं मिल पाती है। उन्होंने इस बारे में कई बार शिकायत भी की लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। यहां आसपास की फैक्टियों व आफिस में काम करने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से मांग की थी कि इस पर बाइक चढ़ाने का रास्ता बंद कर दिया जाए, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। यही नहीं मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों के टोकने के बावजूद लोग नहीं मानते हैं।

राजधानी में पैदल सड़क पार करने वालों की सुविधा के लिए कई चौराहों पर इस तरह से एफओबी बनाए गए हैं मगर उनका पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। कुछ एफओबी तो मात्र विज्ञापन का बोर्ड लगाने के लिए ही बच गए थे। दिल्ली में सरकार ने पैदल सड़क पार करने वालों की सुविधा के लिए कई तरह के आकर्षक एफओबी तैयार करवाए हैं। जिससे लोग इन्हीं का इस्तेमाल करें उसके बाद भी काफी संख्या में लोग वाहनों के बीच से ही सड़क के पार जाते दिख जाते हैं। कई एफओबी पर पैदल चढ़ने में परेशानी को देखते हुए वहां लिफ्ट का भी प्राविधान किया गया है जिससे लोगों को ऊपर तक चढ़ने में समस्या न हो उसके बाद भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com