दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, कश्मीर में भी हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता
By: Priyanka Maheshwari Thu, 05 Jan 2023 9:46:59
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली है। वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 5.9 पाई गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा है।अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में यह भूकंप रात में करीब 7:55 बजे आया। अभी किसी भी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं आई है, लेकिन लोगों में दहशत है। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
अब दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके में आता है। वहां पर अगर ज्यादा तीव्रता का भूकंप आएगा तो बड़े स्तर पर तबाही मचेगी, नुकसान की कल्पना करना भी मुश्किल है। इसी वजह से अब जब फिर दिल्ली-एनसीआर में धरती इतनी तेज हिली है, लोग खौफजदा हो गए हैं, उन्हें बड़े खतरे का डर सताने लगा है।
इससे पहले, एक जनवरी को तड़के भी दिल्ली-एनसीआर में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 12 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। एनसीएस के मुताबिक, ’12 नवंबर को शाम 7:57 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी और इसका केंद्र नेपाल में था। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।’