दिल्ली: छठ पूजा पर नहीं मिलेगी शराब, LG ने ड्राई डे का किया ऐलान
By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Oct 2022 10:31:18
देशभर में छठ पूजा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आज से नहाए-खाए के साथ पर्व की शुरुआत हो गई है। 30 अक्टूबर को छठ पूजा मनाई जाएगी। ऐसे में दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने छठ पूजा यानी 30 अक्टूबर 2022 पर ड्राई डे (Dry Day) के रूप में घोषित किया गया। एलजी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भी लिखी है और छठ पूजा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। एलजी ने यमुना नदी में झाग पर चिंता जताई है और इसका समाधान करने के लिए कहा है। दिल्ली में पहली बार छठ पूजा यानी 30 अक्टूबर 2022 पर ड्राई डे (Dry Day) के रूप में घोषित किया गया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पहली बार उपराज्यपाल दिल्ली ने रविवार (30 अक्टूबर) को राजधानी में छठ के मौके पर ड्राई डे घोषित किया है। एलजी ने दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2009 की धारा 2 (35) के तहत अपने अधिकार का प्रयोग किया है।
बता दें कि ड्राई डे पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहता है। ऐसे में 30 अक्टूबर (रविवार) को दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी, ताकि त्योहार को शांतिपूर्वक मनाया जा सके और किसी तरह की बाधा ना आ सके।
लाखों लोग छठ मनाने की तैयारियां कर रहे
एलजी ने चिट्ठी में लिखा- 'छठ पूजा लाखों लोगों की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था से जुड़े सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त दिल्ली के तालाबों, नदियों, जलाशयों और झीलों जैसे जलाशयों में उगते और डूबते सूरज की पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। कोरोना महामारी के कारण उत्सव पर दो साल प्रतिबंध लगा रहा है। अब लाखों लोग दिल्लीभर में छठ का त्योहार मनाने की तैयारियां कर रहे हैं।'