दिल्लीः जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का दावा, हिंदू महासभा का PM मोदी को पत्र

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 May 2022 1:49:00

दिल्लीः जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का दावा, हिंदू महासभा का PM मोदी को पत्र

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के हिंदू पक्ष के दावे के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख दावा किया है कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सीढ़ियों के नीचे हिंदू देवताओं की मूर्तियां हैं। इसलिए जरूरी है कि खुदाई करके इन मूर्तियों को निकाला जाए।

हिंदू महासभा ने ये मांग तब की है जब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी हिंदू पक्ष औऱ मुस्लिम पक्ष के अलग अलग दावे हैं।

ज्ञानवापी के मामले में जहां हिंदू पक्ष कह रहा है कि आकृति साफ-साफ बता रही है ये शिवलिंग है। वहीं मुस्लिम पक्ष कह रहा है उपरी हिस्से की बनावट बता रही ये फव्वारा है। हिंदू पक्ष तर्क दे रहा है कि ये एक ही पत्थर से बनी संरचना है, शिवलिंग ऐसे ही बनते हैं। मुस्लिम पक्ष की दलील है कि ये अभी कैसे तय हो गया कि ये एक ही पत्थर से बना है।

ये भी पढ़े :

# ज्ञानवापी मामले में आज नहीं होगी सुनवाई, हड़ताल पर हैं वाराणसी कोर्ट के वकील

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com