दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 May 2022 7:36:38

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को करप्शन मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है। सत्येंद्र को अरविंद केजरीवाल का काफी करीबी माना जाता है। दो महीने पहले सीबीआई की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में दर्ज एफआईआर के बाद उनके परिवार और फर्मों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था। सीबीआई ने अगस्त 2017 में केस दर्ज किया था। बाद में ये केस ईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था।

ED के मुताबिक, जांच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोक सेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।

ED की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रकम का इस्तेमाल जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद को लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए किया गया था।

दिल्ली डेंटल काउंसलिंग के रजिस्ट्रार डॉ ऋषि राज के घर पर पड़े सीबीआई छापे में सत्येंद्र जैन और उनकी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और 2 करोड़ रुपए की बैंक डिपॉजिट स्लिप मिली थी।

इससे पता चला था कि 2011 में जैन की कंपनियों के नाम पर 2 करोड़ रुपए जमा कराए गए थे। इसके अलावा जैन के नाम पर दिल्ली के कराला गांव में 12 बीघा और 8 बीघा जमीन के बैनामा के साथ 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी भी मिली थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com