दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज, केजरीवाल ने कहा- 37000 बेड्स का इंतजाम, घबराने की जरूरत नहीं

By: Pinki Sun, 02 Jan 2022 3:25:15

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसेज, केजरीवाल ने कहा- 37000 बेड्स का इंतजाम, घबराने की जरूरत नहीं

दिल्‍ली में कोविड-19 (COVID-19) और ओमिक्रॉन (Omicron) की बढ़ती रफ्तार के बीच CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। यहां कोरोना के रोजाना करीब 2,500 से 3,000 मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं उन में से बहुत ही कम लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है, इनकी संख्या न के बराबर है। अभी दिल्ली में कोरोना के 6,360 एक्टिव मामले हैं।

केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में 99.78% आक्सीजन बेड अभी भी खाली हैं। सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है, जिनमें से सिर्फ 82 बेड पर ही मरीज हैं। दिल्ली में 3 दिन पहले 2291 एक्टिव केस थे। तीन दिन में तीन गुना एक्टिव केस बढ़ गए हैं। लेकिन 29 दिसंबर को कुल 262 बेड्स पर ही कोरोना मरीज़ भर्ती थे और 1 जनवरी को 247 बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती हैं।

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है।

सीएम ने दिल्‍लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप साबुन से हाथ धोने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्‍ली सरकार हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार है। साथ ही कहा कि दिल्ली में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाए तो स्थिति यूं ही काबू में बनी रह सकती है।

बता दें कि शनिवार को कोविड-19 के 2716 नए मामले आए हैं, जो कि 21 मई के बाद से एक दिन में सर्वाधिक हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई। जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64% हो गयी है। इससे पहले शुक्रवार को 1796 और गुरुवार को 1313 मामले आए थे, वहीं संक्रमण दर क्रमश: 1.73% और 2.44% दर्ज की गयी थी। शहर में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गयी है। इस बीच ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 351 हो गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com