- Hindi News/
- News/
- News Delhi Fire Breaks Out In Mundka Building 16 Died 193248
दिल्ली के मुंडका में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अब तक 26 लोगों की मौत, 9 घायल
By: Pinki Fri, 13 May 2022 10:56 PM
दिल्ली के मुंडका की इमारत में शुक्रवार को लगी भीषण में 26 लोगों की मौत हो गई है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी तीसरी मंजिल की तलाशी बाकी है। बिल्डिंग में अभी भी 35-40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुंडका इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिल्डिंग से लगातार शवों को निकालने का सिलसिला जारी है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह इमारत 3 मंजिला है और आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल बिल्डिंग है। आग की घटना इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई। कंपनी का मालिक पुलिस हिरासत में है।
गर्मी के मौसम में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है। लेकिन ये आग किस वजह से लगी, क्या कारण रहे, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। चश्मदीदों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पहुंचकर सबसे पहले राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।