मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी, शराब नीति केस में कल CBI ने किया था गिरफ्तार, देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP

By: Pinki Mon, 27 Feb 2023 08:40:57

मनीष सिसोदिया की आज कोर्ट में पेशी, शराब नीति केस में कल CBI ने किया था गिरफ्तार, देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP

शराब नीति केस में 8 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार देर रात सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी। अब आज सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बता दे, सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दूसरे मंत्री हैं, जिन्हें एक केंद्रीय एजेंसी ने एक साल से भी कम समय में गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मई 2022 में ED ने गिरफ्तार किया था, वो अभी भी जेल में हैं।

शराब नीति में CBI की पूछताछ के दौरान आबकारी विभाग के एक IAS अफसर ने सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने कहा- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनवाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा न हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर दिल्ली के डिप्टी सीएम से रविवार को CBI ने पूछताछ की गई थी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

Black Day मनाएगी AAP

उधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आप नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी । आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुंचें।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली: शख्स ने फीमेल डॉग को बनाया अपनी हवस का शिकार, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com