दिल्ली: कोरोना से एक की मौत के बाद एक्शन में CM केजरीवाल, बुलाई आपात बैठक

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Dec 2022 09:30:10

दिल्ली: कोरोना से एक की मौत के बाद एक्शन में CM केजरीवाल, बुलाई आपात बैठक

चीन में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद दिल्ली में बुधवार को 5 नए कोरोना मरीज मिले और एक की मौत हुई है। बुधवार को 2642 सैंपल्स की जांच की जिसमें से 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। बुधवार को हुई मौत से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद आज गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। बता दे, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी संक्रमण दर 0.19% है।

कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है जिसमें कुछ अहम निर्णय लिया जा सकता है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति, नए वैरिएंट्स से कितना खतरा है और अगर संक्रमण फैलता है तो उसे नियंत्रित करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण ऐलान भी कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बैठक की थी। साथ ही राज्यों को अलर्ट रहने को कहा था। दिल्ली में अब तक कोरोना के 2007102 मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण ने अब तक 26,520 लोगों की जान ली है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना की दस्तक से अलर्ट पर यूपी, टीम-9 के साथ CM योगी आदित्यनाथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com