दिल्ली: एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट जलकर राख, 36 घंटे बाद भी धधक रहीं दुकानें
By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 Nov 2022 09:08:21
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में 24 नवंबर की रात 8 बजे लगी आग पर लगभग 36 घंटे बीतने के बावजूद भी काबू नहीं पाया गया है। अभी भी दुकानों के अंदर से धुंआ निकलता हुआ साफ नजर आ रहा है। जहां आग लगी है वहां की ज्यादातर दुकानें इलेक्ट्रिकल हैंऔर गोदाम है जिनमें इलेक्ट्रिकल सामान भरा हुआ है।
भागीरथ पैलेस मार्केट में आग सबसे पहले एक छोटी-सी दुकान में आग लगी थी। उसके बाद आग पास में लगे एक AC तक पहुंच गई और उसका कंप्रेशर फट गया। जिसके बाद आग भड़क गई और दूसरे बिल्डिंग में जा पहुंची। एक दुकान से दूसरी दुकान चेन की तरह आग फैलती गई और अब हालात बदतर हो चुके हैं। आपको बता दे, इस मार्केट में ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री होती है। इसमें कॉपर, वायर, घर में इस्तेमाल होने वाली फैंसी लाइट का काम होता है। यहां विदेश से सामान की सप्लाई होती है। इस आग में करीब 150 से ज्यादा दुकानें खाक हो चुकी है।
दुर्घटना में अभी तक नुकसान का पूरी तरह अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। यहां 100 से ज्यादा फायर टेंडर आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक गनीमत यह रही कि किसी को चोट लगने की जानकारी नहीं मिली है। इस पूरे इलाके में संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड की टीम को मशक्कत झेलनी पड़ रही है।