हॉन्गकॉन्ग में कोरोना से बिगड़े हालात, मृतकों की बढ़ती संख्या से मुर्दाघर हुए फुल
By: Priyanka Maheshwari Tue, 01 Mar 2022 6:07:39
हांगकांग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक हॉन्गकॉन्ग में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में वहां पर 300 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 83 लोगों की जान पिछले 24 घंटे में ही गई। हॉन्गकॉन्ग में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 34,466 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
हांगकांग पब्लिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रमुख डॉक्टर टोनी लिन के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग में 11 सरकारी अस्पताल हैं। जहां पर कोरोना मरीजों के सभी बेड पिछले एक महीने से फुल चल रहे हैं। इसके चलते गंभीर हालत वाले कई सारे मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं और उन्हें अपने घरों में इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इलाज की सही सुविधा न मिल पाने की वजह से घरों में कोरोना मरीजों की मौत होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
डॉक्टर टोनी ने बताया कि कोरोना मृतकों की बढ़ती संख्या से मुर्दाघर फुल हो चुके हैं। कई मृतकों के शव अस्पतालों की लॉबी में पड़े है और उन्हें मुर्दाघरों में शिफ्ट करने के लिए वेटिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कई बुजुर्ग लोगों में साइड इफेक्ट के मामले सामने आए थे। जिसके चलते काफी सारे बुजुर्गों ने यह वैक्सीन नहीं लगवाई। अब कोरोना संक्रमण से मर रहे अधिकतर लोग वही मिल रहे हैं, जिन्होंने कोरोना टीकाकरण नहीं करवाया था।
बताते चलें कि चीन के नववर्ष लूनर न्यू ईयर पर हॉन्ग कॉन्ग के लोगों ने जमकर धमाल मचाया था और बड़ी संख्या में सार्वजनिक जगहों पर मस्ती करते देखे गए थे। इस फेस्टिवल के बाद से वहां पर कोरोना के मामलों में तेजी आ गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर येही हाल रहा तो मई तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,206 हो जाएगी।