कोरोना वायरस : 24 घंटे में 321 लोगों की मौत, आंकड़ा 4900 के पार

By: Pinki Fri, 13 Mar 2020 09:20:41

कोरोना वायरस : 24 घंटे में 321 लोगों की मौत, आंकड़ा 4900 के पार

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया के 127 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में 4973 लोगों की जान ले चुका है। इस वायरस की वजह से विश्व में कुल 1,34,679 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल 69,142 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 321 लोगों की मौत हुई है। चीन के बाद इटली और ईरान में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

इटली में मरने वालों की संख्या 1000 के पार

इटली में कोराना वायरस का खौफनाक कहर देखने को मिल रहा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस देश में ये बीमारी काबू में नहीं आ रही है। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर गई है। बुधवार और गुरुवार को इटली में कोरोनावायरस से 189 मौतें हुई है। इटली में मात्र दो हफ्ते के भीतर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1016 हो गई है। इटली में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 2313 से बढ़कर 2651 हो गई है।

चीन, ईरान और इटली में महामारी बने कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी महामारी घोषित कर दिया है। भारत में कोरोना के 76 मामले सामने आ चुके है। भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस प्रतिबंध से राजनयिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी। यह प्रतिबंध 13 मार्च यानी आज से ही लागू हो गया है।

दक्षिण कोरिया में 114 नए मामले

दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,869 हो गई है। साथ ही कोविड-19 से संक्रमित पांच लोगों की मौत के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com