देश में पिछले 24 घंटे में मिले 17,336 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 90 हजार के करीब

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 June 2022 09:59:46

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 17,336 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 90 हजार के करीब

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 17336 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी तेजी से बढ़ती जा रही है। कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 88284 पहुंच गई है।

देश में पिछले कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 5 लाख 24 हजार 954 पहुंच चुकी है। कोरोना के मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा भी अब 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 पहुंच चुका है।

दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1,934 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 8.10% रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। बता दें कि गुरुवार को जो कोरोना के नए मामले आए हैं, वह बीते 4 फरवरी के बाद से अभी तक के सर्वाधिक मामले हैं। दिल्ली में बीते गुरुवार को 23,879 सैंपल की टेस्टिंग की गई। दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,242 है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com