
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) की रफ्तार तेज हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में दिल्ली में 1254 नए कोरोना केस मिले है। इससे पहले 18 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1418 केस आए थे। संक्रमण दर डेढ़ फीसदी से ज्यादा हो गया है। फिलहाल संक्रमण दर 1.52% पर है। वहीं 18 दिसम्बर 2020 को संक्रमण दर 1.6% था। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से 24 घण्टे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार 973 हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 4890 हो गई है। होम आइसोलेशन का आंकड़ा 2560 हो गया है। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.75% हो गई है। तो वहीं रिकवरी दर घटकर 97.56% पहुंच गया है। 24 घण्टे में 769 मरीज ठीक हुए हैं।
बढ़ा कोरोना तो सरकार ने दिखाई सख्ती
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का असर दिख रहा है और इस वजह से कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सरकार ने बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थलों पर सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में इन जगहों को 'सुपर स्प्रेडर' माना है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 15 दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है, लेकिन लोगों के बीच कोविड-19 नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस लापरवाही को रोकने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निजी तौर पर निगरानी रखने के लिए कहा गया।













