Corona Vaccination Update: दूसरे दिन ही धीमी पड़ी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार, देशभर में लगाए गए 54 लाख टीके; मध्य प्रदेश में 96% की गिरावट

By: Pinki Wed, 23 June 2021 09:21:28

Corona Vaccination Update: दूसरे दिन ही धीमी पड़ी कोरोना टीकाकरण की रफ्तार, देशभर में लगाए गए 54 लाख टीके; मध्य प्रदेश में 96% की गिरावट

देशभर में 21 जून से शुरू हुआ कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) टीकाकरण (Corona Vaccination) का महाभियान अगले ही दिन धीमा पड़ गया। पहले दिन सोमवार को 86 लाख से अधिक टीके लगाकर रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इसके बाद अगले दिन यानी मंगलवार 22 जून को वैक्सीन की कुल 54 लाख डोज लगाई गईं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला आंकड़ा मध्य प्रदेश का है। आंकड़ों के अनुसार मध्‍य प्रदेश में सोमवार को कोरोना टीकाकरण के महाभियान के तहत करीब 17 लाख वैक्‍सीन की डोज लगाई गई थीं। वहीं मंगलवार रात 10 बजे के आंकड़ों के मुताबिक यह घटकर 4,842 रह गई। यह 96% की गिरावट है। हरियाणा में भी सोमवार को 5,11,882 डोज लगाई गई थीं। लेकिन मंगलवार को रात 10 बजे तक वहां 1,28,979 डोज लगाई गईं। यह 75% की गिरावट है। आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार को 12 राज्‍यों में कोरोना का टीकाकरण धीमा पाया गया। इन राज्‍यों में मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बिहार शामिल हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 (Covid 19) का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। मंत्रालय के अनुसार 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई।

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 6,55,38,687 से अधिक लोगों ने अपनी पहली खुराक लगवाई है। 14,24,612 से अधिक लोगों ने अपनी दूसरी खुराक लगवाई है।

बता दें कि 21 जून से 30 जून के बीच केंद्र सरकार ने 8 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाने का लक्ष्‍य रखा है। वहीं जुलाई में सरकार ने 24।8 करोड़ वैक्‍सीन डोज लगाने का लक्ष्‍य तय किया है।

बीते दिन 50,784 केस आए


देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है।

9 राज्यों में अब भी मिल रहे 1000 से ज्यादा मरीज

कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना 1000 से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12000 से भी ज्यादा है।

भारत में अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन जल्द आ सकती है। कंपनी के CEO अल्बर्ट बौर्ला का कहना है कि वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिलने की प्रक्रिया फाइनल स्टेज में है। मुझे उम्मीद है कि हम सरकार के साथ जल्द ही एक समझौते को अंतिम रूप देंगे।

कोरोना के कम होते मामलों के बीच विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट देश में कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बुधवार को कहा कि यह वैरिएंट दुनिया के 9 देशों में है। भारत में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 महाराष्ट्र के रत्नागिरी और जलगांव से हैं। बाकी के केस मध्य प्रदेश और केरल से हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं, मिले 137 नए पॉजिटिव

# आर्थिक परेशानियों से बचाता हैं धन का सही स्थान पर रखा होना, राशिनुसार जानें इसकी सही दिशा

# यहां जानें-सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और नासिर हुसैन की नजर में कौन है टेस्ट में 21वीं सदी का नं.1 कप्तान

# प्रेग्नेंट सांसद नुसरत जहां ने शोल से यूं छिपाया बेबी बंप, तस्वीरें हुई वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com