दिल्ली में बजी खतरे की घंटी, लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा कोरोना मरीज

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 Apr 2022 08:24:18

दिल्ली में बजी खतरे की घंटी, लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा कोरोना मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में अब लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में न लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस 500 से अधिक आए और संक्रमण दर 8% तक पहुंच गई है। इस तरह से देखा जाए तो बीते दो दिनों में ही दिल्ली में कोरोना वायरस के 1000 से अधिक मामले आ चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को 501 नये मामले सामने आए है। यह संख्या एक दिन पहले की तुलना में 16 कम है। यहां गौर करने वाली बात है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 4.21% दर्ज की गई थी, जबकि मामलों की संख्या 517 थी। अब यह दर बढ़कर 7.72% हो गई।

सोमवार को मिले मरीजों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों संख्या बढ़कर 18,69,051 हो गई। वहीं मृतक संख्या 26,160 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि इस दौरान किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले कुल 6,492 कोरोना जांच की गई थी। इसके अनुसार कुल 1,188 कोविड रोगी घर पर पृथकवास में हैं।

राजधानी में कोरोना वायरस की यह रफ्तार डराने लगी है। कोरोना की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। कोरोना वायरस से ज्यादातर बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इसकी वजह से फिर से स्कूलों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़े :

# शोरूम में चार्ज के दौरान ई-बाइक में लगी आग, 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com