राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी, रात-दिन एक जैसे सर्द
By: Priyanka Maheshwari Fri, 06 Jan 2023 10:40:26
राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है। हालत यह कि रात और दिन एक जैसे सर्द हो रहे हैं। हनुमानगढ़, गंगानगर और धौलपुर में तो दिन का तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। मौसम विभाग ने कहा है कि इस सर्दी से अब थोड़ी राहत 8 जनवरी से मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 7 जनवरी से एक्टिव होगा, उसके प्रभाव से उत्तर से बर्फीली हवाओं का आना रुक जाएगा और तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 8 से 10 जनवरी को एक कम इंटनेंसिटी वाला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में एक्टिव होगा, जिसका असर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में देखने को मिलेगा। राजस्थान हनुमानगढ़, गंगानगर बेल्ट में आसमान में हल्के बादल छा सकते है, हालांकि यहां बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना बहुत कम है। इस सिस्टम के प्रभाव से नार्दन विंड का फ्लो रुकेगा और 8 जनवरी तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इससे चूरू, सीकर, फतेहपुर एरिया में जहां पारा माइनस में है, वहां वापस सिंगल डिजिट में तापमान आ जाएगा।
इधर, प्रदेश में ठंड के असर को देखते हुए कई जिलों में स्कूल की छुटि्टयों को बढ़ा दिया है। कलेक्टर ने जयपुर, पाली, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में स्कूल की छुटि्टयों को बढ़ा दिया है। वहीं जोधपुर में 15 जनवरी तक स्कूलों के टाइम बदल दिया गया है।
ये भी पढ़े :
# शिमला से भी सर्द रही दिल्ली, पारा लुढ़क कर 2.2 डिग्री तक पहुंचा