चिराग पासवान पिता को श्रद्धांजलि देने की कर रहे थे रिहर्सल, वायरल हुआ वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Oct 2020 8:04:45

चिराग पासवान पिता को श्रद्धांजलि देने की कर रहे थे रिहर्सल, वायरल हुआ वीडियो

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेत्री और पार्टी के सोशल मीडिया विंग ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए चिराग पासवान के ऊपर हमला बोला है।

वायरल वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। यूपी कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक ने टि्वटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों की वजह से ही राजनीति बदनाम है।

कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग की सदस्य पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्वीट के जरिए चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा है, 'स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।'

इधर, चिराग पासवान के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा, 'यह वीडियो सच है तो दुखद है, पिता की मौत पर इस तरह वीडियो बनाना गलत है। बीजेपी के प्रभाव में दिखावटी काम कर रहे हैं चिराग। यदि वीडियो गलत तो इस पर किसी को बोलने का अधिकार नहीं है।'

चिराग ने दी सफाई

वायरल वीडियो पर चिराग पासवान ने कहा, 'मेरी समझ में नहीं आ रहा कि वो वीडियो किस उद्देश्य से दिया गया है, क्या मुझे प्रमाण देने की जरूरत है कि मैं अपने पिताजी की मृत्यु से कितना दुखी हूं। सवाल उठाना है तो मेरी नीतियों पर सवाल उठाइए, मेरी कार्यशैली पर सवाल उठाइए। उम्मीद नहीं की थी कि सीएम ऐसे निम्न स्तर की राजनीति करेंगे। वह डर गए हैं कि वह मेरी सरकार में जेल जाएंगे।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com