IPL 2021 : आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी ने कर डाला नया कारनामा

By: Ankur Thu, 22 Apr 2021 10:01:29

IPL 2021 : आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी ने कर डाला नया कारनामा

बीते दिन खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 3 मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में सबसे ऊपर भी पहुंच गई है। इस मैच में चेन्नई की तरफ से कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर उतरे और उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वह कारनामा कर दिखाया जो पहले कभी नहीं किया था। मोईन अली के आउट होने के बाद मैदान पर आए महेंद्र सिंह धोनी ने 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़ा। यह चौका उन्होंने सुनील नरेन की गेंद पर लगाया था, जिसके लिए उन्हें 65 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। जी हां, यह सच है कि नरेन की गेंद पर इससे पहले वह बाउंड्री लगाने में कामयाब नहीं हुए थे।

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बना लिया। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के की बदौलत 95 रनों की नाबाद पारी खेली। अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 64, मोईन अली ने 25, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद छह रन बनाए। चेन्नई ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन बटोरे। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसैल और सुनील नारायण को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़े :

# IPL 2021 : चेन्नई के इन 3 खिलाडियों ने कोलकाता को दिलाई एकतरफा जीत

# CSK vs KKR : कोलकाता को हरा अंकतालिक में टॉप पर पहुंची चेन्नई, मिली सीजन में लगातार तीसरी जीत

# IPL 2021 : आखिरकार खुला हैदराबाद की जीत का खाता, पंजाब को दी 9 विकेट से करारी शिकस्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com