उत्तराखंड : 10 लोगों में ब्लैक फंगस की हुई पुष्टि, तीन मरीजों ने उपचार के दौरान तोडा दम

By: Ankur Tue, 15 June 2021 2:17:17

उत्तराखंड : 10 लोगों में ब्लैक फंगस की हुई पुष्टि, तीन मरीजों ने उपचार के दौरान तोडा दम

कोरोना का कहर कम होने लगा हैं तो अब ब्लैक फंगस सताने लगा हैं जहां हर दिन इसके मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को 10 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई जबकि तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है। अब तक 42 मरीज ब्लैक फंगस से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में एम्स ऋषिकेश में आठ, मैक्स हॉस्पिटल और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक-एक मरीज मिले हैं। जबकि मैक्स हॉस्पिटल में दो और महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत हुई है।

देहरादून जिले में ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मरीजों को इलाज में फिलहाल राहत मिली हुई है। जिले के ऐसे अस्पताल जो ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अधिकृत हैं वहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से दो दिन पहले एंफोटरइसिन बी लाइपोसोमल के 650 से अधिक इंजेक्शन भेजे गए हैं। जिले के इन अस्पतालों में लगभग 100 से अधिक मरीज भर्ती हैं। उनका या तो सामान्य इलाज चल रहा है या ऑपरेशन हो चुका है। अभी तक लाइपोसोमल इंजेक्शन न मिलने के कारण सस्ते वाले इंजेक्शन ही मरीजों को लगाए जा रहे थे।

उत्तराखंड में अब अब थमने लगा कोरोना का कहर, 990 मरीज हुए रिकवर, 12 की मौत

कोरोना का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितो के साथ अब मौतों का आंकड़ा भी घटने लगा हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 12 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 990 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 17301 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3908 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 175 हो गई है। इनमें से तीन लाख 20 हजार 549 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6960 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े :

# हरियाणा : 99 दिन बाद आए कोरोना के सबसे कम 268 नए मामले, 1 प्रतिशत से नीचे आई संक्रमण दर

# कोरोना वैक्सीन से पहली मौत की पुष्टि! 68 साल के बुजुर्ग को Vaccine लगने के बाद हुई थी एनाफिलैक्सिस एलर्जी, जाने इसके बारे में सबकुछ

# पंजाब : मिले 629 नए कोरोना संक्रमित और 33 मरीजों ने गंवाई जान, ब्लैक फंगस भी बना आफत

# उत्तराखंड : 296 नए संक्रमितो के मुकाबले 990 मरीज हुए रिकवर, 12 की मौत

# देश में कोरोना वैक्सीन की वजह से 68 साल के बुजुर्ग की हुई थी मौत, सरकार ने की पुष्टि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com