बरेली : ड्राइवर को आई नींद, डिवाइडर पार कर कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, 7 लोगों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 May 2022 09:07:22

बरेली : ड्राइवर को आई नींद, डिवाइडर पार कर कंटेनर से टकराई एंबुलेंस, 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एंबुलेंस ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ। ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राममूर्ति अस्पताल की एंबुलेंस मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई। एंबुलेंस दिल्ली से बरेली के लिए आ रही थी। हादसे में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की है। लिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शवों को कब्जे में लिया जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी रोहित सजवाण समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया, 'यातायात प्रभावित नहीं हो, इसलिए मौके से एम्बुलेंस को एक तरफ करवा दिया गया है। हादसे के पीछे की वजह जो बताई जा रही है कि वह है- दिल्ली से बरेली की ओर आ रही एम्बुलेंस डिवाडर पार के दूसरी ओर आ गई, जिसके चलते बरेली की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा कंटेनर से टकरा गई।'

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा, 'माना यह भी जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह एम्बुलेंस के ड्राइवर को झपकी आना हो सकता है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com