दिल्ली: CM केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े; सिसोदिया ने कहा - BJP के गुंडों ने की तोड़फोड़
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Mar 2022 2:38:47
देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले की खबर सामने आई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं।
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, 'बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की'। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, 'बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।'
इस मामले पर राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।
पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11:30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। ये प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर कार्रवाई की जा रही है।
बीजेपी के गुंडे CM @ArvindKejriwal जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई. https://t.co/oSFc2kWaDC
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022