
दिल्ली के पॉश इलाके चितरंजन पार्क में बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बना एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट में SBI बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर से एटीएम काट 18.45 लाख रूपये निकाल लिए। बदमाशों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरों को मोड़ दिया था। बदमाशों के फरार होने के बाद सुरक्षाकर्मी ने लोगों की मदद से पुलिस व बैंक अधिकारियों को सूचना दी। सीआर पार्क पुलिस वारदात के 24 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है।
दक्षिण जिला डीसीपी बेनिता मेरी जैकर के अनुसार, 29 अक्टूबर की सुबह 6 बजे मस्जिद मोठ स्थित मार्केट में मौजूद एसबीआई का एटीएम लुटने की सूचना मिली। पुलिस टीम पहुंची तो मौके पर एटीएम बूथ का गार्ड मिला। उसने पुलिस को बताया कि सुबह तीन-चार बदमाश कार में आए और उसे पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया। पिटाई करने के बाद बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटा और रुपयों से भरी ट्रे लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद गार्ड ने सूचना पुलिस को दी।













