उदयपुर में गोला-बारूद से भरे सेना के ट्रक में लगी आग, 2 घंटे तक होते रहे धमाके
By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Dec 2022 10:24:00
उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार देर शाम 6:20 बजे सेना के एक ट्रक में आग लग गई है। घटना उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर पहले थामला वेरी बेकरिया थाना सर्किल के पास हाईवे पर हुई। ट्रक में गोला-बारूद और हथियार थे। आग के बाद ट्रक में ब्लास्ट होने लगे। हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। ट्रक में ड्राइवर समेत दो जवान सवार थे। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रात साढ़े 8 बजे आग पर काबू पाया गया। दरअसल, पिंडवाड़ा की ओर से करीब 24 से ज्यादा ट्रक उदयपुर आ रहे थे। अचानक काफिले में शामिल एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में ड्राइवर समेत कुल 2 जवान थे। दोनों ही सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी। BSF ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था। BSF के कई अफसर पल-पल की अपडेट मुख्यालय को देते रहे। 40 जवान मौके पर तैनात किए गए थे। 5 थानों के अधिकारी भी पहुंच गए थे।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ट्रक में रह-रहकर हुए धमाकों के कारण आसपास के लोग सहम गए थे। दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही थी।