कोरोनाकाल में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका! अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, देखें…

By: RajeshM Wed, 30 June 2021 4:22:50

कोरोनाकाल में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका! अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, देखें…

आम आदमी करीब डेढ़ साल से वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है। जहां कोरोनावायरस के कारण मानसिक बीमारियां पैदा हो रही है, वहीं रोजगार-धंधे ठप होने से दो वक्त का खाना नसीब होना भी मुश्किल हो गया है। इस पर हर वस्तु के बढ़ते दाम कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। रोजाना बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से अन्य चीजों के दाम भी आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं। नया झटका दूध की कीमतों के रूप में लगने जा रहा है। दरअसल अमूल ने दूध की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दी है। ये दरें गुरुवार यानी 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी।


जानें, अमूल ने कितने समय बाद बढ़ाई है कीमत

अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम इन सभी की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए तक बढ़ गई है। अमूल ने डेढ़ साल बाद यह बढ़ोतरी की है। अब अमूल गोल्डम का दाम 58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 14 दिसंबर 2019 को अमूल ने दाम में बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें तीन रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। देश में अमूल के अतिरिक्त नेस्ले, ब्रिटानिया, नमस्ते इंडिया, पतंजलि, आनंदा जैसी प्राईवेट सेक्टर में कई कंपनियां मौजूद हैं, जो दूध तथा इससे बने उत्पादों को बेचने का काम करती हैं। अब ये कंपनियां भी कीमत में वृद्धि कर सकती हैं।


इस कारण अमूल ने बढ़ाया दाम

जानकारी के मुताबिक देश में कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अमूल को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने लागत बढ़ने की वजह से दूध के दाम को बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण का हवाला देकर कुछ अन्य दूध कारोबारियों ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है और इसके लिए दूध उत्पादक संघ द्वारा डेयरी संचालकों पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े :

# कनाडा में पाकिस्तानी नागरिक पर हुआ जानलेवा हमला, दाढ़ी काटते हुए कहा 'लौट जाओ अपने देश'

# गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और भाजपा कार्यकर्ता, जमकर बरसे राकेश टिकैत, दी यह धमकी

# दिग्गज फिल्म स्टार दिलीप कुमार और नसीरुद्दीन शाह की तबीयत नासाज, अस्पताल में भर्ती

# द कपिल शर्मा शो : क्या इस बार नहीं दिखेंगी अर्चना पूरण सिंह? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

# कोरोना से मरने वालों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - केंद्र इसकी रकम तय करे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com