फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले यात्री पर एक्शन, Air India ने 30 दिन का लगाया बैन

By: Pinki Wed, 04 Jan 2023 6:15:00

फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले यात्री पर एक्शन, Air India ने  30 दिन का लगाया बैन

एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में सफर कर रही बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी। घटना पिछले साल 26 नवंबर की है। इस घटना पर एयरलाइंस ने एक्शन लिया है। एयर इंडिया ने फिलहाल आरोपी यात्री पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद अब वह इस दौरान हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। दोषी पाए जाने पर और कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दे, पहले इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई और जांच पूरी होने तक आरोपी के हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी।

मामला चर्चा में आने के बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन से घटना की रिपोर्ट मांगी है। DGCA ने कहा- हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दरअसल, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला यात्री (एक वरिष्ठ नागरिक) पर पेशाब कर दिया था। इतना ही नहीं, इसके बाद भी आदमी तब तक नहीं हिला जब तक कि दूसरे पैसेंजर ने उसे जाने के लिए नहीं कहा। जिसके शिकायत महिला द्वारा टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन से की गई थी। साथ ही उन्होंने फ्लाइट के क्रू पर भी ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com