डॉ. गुलेरिया के बयान के बाद CM केजरीवाल का विपक्ष को ताना - Oxygen पर झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें...

By: Pinki Sat, 26 June 2021 3:41:10

डॉ. गुलेरिया के बयान के बाद CM केजरीवाल का विपक्ष को ताना -  Oxygen पर झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें...

सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की अंतरिम रिपोर्ट को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र फिर आमने-सामने हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली ने वास्तविक जरूरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की डिमांड की। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली सरकार पर हमला बोल दिया है। हालाकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट ही नहीं की गई है।भाजपा ऑक्सीजन ऑडिट की कथित अंतरिम रिपोर्ट के नाम पर झूठ फैला रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस रिपोर्ट के वजूद को ही नकार दिया है।

वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऑक्सीजन (Oxygen) मामले पर ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है- 'ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें।'

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने आगे लिखा है-'आइए मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी वेव में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो, दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई, अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा। मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।'

इससे पहले शुक्रवार को रिपोर्ट सामने आने के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया था। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा गुनाह-मैं अपने 2 करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा। जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर Oxygen का इंतज़ाम कर रहा था। लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया। लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।'

दिल्ली ने 4 गुना डिमांड की, ये कहना जल्दबाजी: डॉ गुलेरिया

उधर, आज एम्स के डायरेक्टर और ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी के मेंबर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी शनिवार को मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता डिमांड बढ़ाकर बताई गई है। एम्स डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कह सकते हैं कि दिल्ली ने अपनी ऑक्सीजन डिमांड 4 गुना बढ़ाकर बताई है। उन्होंने कहा कि अब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे यह कहना जल्दबाजी होगी कि दिल्ली ने सेकंड वेव के पीक के वक्त जरूरी ऑक्सीजन की डिमांड को चार गुना बढ़ाकर बताया। उन्होंने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में हमें जजमेंट का इंतजार करना चाहिए।

बताते चलें कि दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट कमेटी की ओर से कोर्ट में अभी यह रिपोर्ट जमा नहीं कराई गई है। इस मामले पर अगली सुनवाई 30 जून को होनी है।

ये भी पढ़े :

# कपिल शर्मा शो की इस एक्ट्रेस ने उदयपुर में मनाया बर्थडे, शेयर की ये पूल फोटो, लिखी दिल की बात!

# ऑक्सीजन डिमांड विवाद में ट्विस्ट! डॉ गुलेरिया बोले - दिल्ली ने 4 गुना डिमांड की, ये कहना जल्दबाजी

# Bhojpuri Song: समर सिंह का 'तू भी Coronaa से कम नहीं' गाना हुआ रिलीज, एक दिन में मिले लाखों व्यूज, देखे वीडियो

# भरतपुर : रिश्ते हुए शर्मसार, चाय में नशीला पदार्थ मिला जीजा ने साली से किया दुष्कर्म, बहन ने भी दिया साथ

# अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे आलिया-रणबीर और…, जानें-एक्टर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com