
राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति संभलती दिख रही हैं जहां पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 0.09% पर पहुंच गई है। शनिवार को 81451 सैंपल की जांच में से सिर्फ कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 81 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे और एक की संक्रमण से मौत हो गई। कोरोना नियमों को लेकर बरती जा रही सतर्कता का राजधानी में साफ असर दिख रहा है। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 792 सक्रिय मामले हैं।
COVID19 | Delhi reports 76 new cases, 1 death and 81 recoveries in the last 24 hours; the positivity rate declines to 0.09% pic.twitter.com/DmsW8aCtl5
— ANI (@ANI) July 10, 2021













