दिल्ली में गड्ढे में नहाने उतरे थे 7 दोस्त, 3 की डूबने से मौत
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Oct 2022 08:24:58
दिल्ली में 3 नाबालिग बच्चों की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार दोपहर की है। 7 लोग गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे। उनमें से 3 नाबालिग बच्चे बहाव के कारण डूब गए। बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया, जिसमें वह तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया।
बच्चों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक बच्चों की पहचान 16 साल के ऋषभ, 13 साल के पीयूष, और 16 साल के पीयूष के तौर पर हुई है। सभी खानपुर इलाके के रहने वाले थे।
ये भी पढ़े :
# बड़ी खबर: मास्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम की खबर, विमान की हो रही जांच