राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हुई कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी, 27 लोगों की मौत

By: Ankur Tue, 01 Feb 2022 11:58:01

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हुई कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी, 27 लोगों की मौत

कोरोना के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं जहां राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। पिछले एक दिन में 52736 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 5.09 फीसदी कोरोना संक्रमित के साथ 2683 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4837 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम होकर 16548 तक पहुंच गई है। वहीं पिछले एक दिन में 27 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई।

दिल्ली में अभी भी 37116 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं। विभाग ने यह भी बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी 1455 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 569 रोगियों का उपचार आईसीयू में चल रहा है। जबकि 520 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। इनमें से 108 मरीजों की हालत काफी गंभीर है। इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इनके अलावा 154 कोरोना मरीज कोविड निगरानी केंद्र और नौ संक्रमित रोगियों का उपचार कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बताया कि अब तक राजधानी में 1.23 करोड़ व्यस्क आबादी दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुकी है। वहीं 2.81 लाख लोगों को एहतियाती खुराक भी मिल चुकी है। इनके अलावा 8.14 लाख किशोर भी पहली खुराक लेकर टीकाकरण शुरू कर चुके हैं। पिछले एक दिन में 9066 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी गई है जिन्होंने बीते महीने तीन जनवरी को कोवाक्सिन की पहली खुराक हासिल की थी।

ये भी पढ़े :

# माउंट आबू : भक्तों के लिए खोला गया अंबाजी का मंदिर, दर्शन के लिए करवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

# उदयपुर : बाइक सवार पति-पत्नी को सड़क क्रॉस करते समय ऑडी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

# REET पेपर लीक में हो रहे खुलासे पर बोले सचिन पायलट, बड़े पदों तक मिले सख्त सजा

# छत्तीसगढ़ : संक्रमण दर में कमी के बावजूद बढ़े मौत के आंकड़े, 3241 नए संक्रमित जबकि 16 लोगों की हुई मौत

# इन बॉडी केयर टिप्स के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, मिलेगी दमकती त्वचा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com