बीकानेर : लगातार घट रहे आंकड़े के बाद गुरुवार को मिले 153 कोरोना पॉजिटिव, स्थिति नियंत्रण में

By: Ankur Fri, 28 May 2021 11:03:47

बीकानेर : लगातार घट रहे आंकड़े के बाद गुरुवार को मिले 153 कोरोना पॉजिटिव, स्थिति नियंत्रण में

कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमण का आंकड़ा घटता दिखाई दे रहा हैं। गुरुवार की रिपोर्ट में 153 पॉजिटिव केस आए हैं। गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव केस आए जबकि शाम को 64 संक्रमित और मिले। खास बात यह है कि बीकानेर के दोनों सैटेलाइट अस्पतालों में पॉजिटिव तेज गति से कम हो रहे हैं। बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा कम होने के साथ ही पीबीएम अस्पताल के साथ प्राइवेट हास्पिटल्स में भी कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आई है। एक्टिव केस भी अब तीन हजार के आसपास रह गए हैं, जो कभी दस हजार के पास पहुंच गए थे। शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना अभी भी चिंताजनक स्थिति में है, उनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी व उसके आसपास की कॉलोनियां है।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर में घटकर 7 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण दर, 182 नए रोगी जबकि 15 मरीज ने तोडा दम

# क्या 1 जून से Unlock होगी दिल्ली!, आज अहम बैठक में हो सकता है फैसला

# बाड़मेर : लॉकडाउन के सामने कोरोना हो रहा लाचार, मिले 39 दिनों में सबसे कम संक्रमित, एक की मौत

# टोंक : संक्रमण में दिनों दिन आ रही गिरावट, 32 नए पॉजिटिव और 93 हुए रिकवर

# हरियाणा में तेजी से घट रहे संक्रमण के मामले, 50 दिन बाद मिले सबसे कम 2322 नए मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com