दिल्ली में फिर आया कोरोना मामलों में उछाल, 1317 नए संक्रमित जबकि 13 मरीजों की हुई मौत

By: Ankur Wed, 09 Feb 2022 11:09:03

दिल्ली में फिर आया कोरोना मामलों में उछाल, 1317 नए संक्रमित जबकि 13 मरीजों की हुई मौत

कोरोना का दौर जारी हैं जहां एक बार फिर 15 दिन बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल आया हैं। प्रदेश में कोरोना मामले फिर से बढ़े हैं। राजधानी में आज 1317 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह पिछले एक दिन में 1908 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है। दिल्ली में अब कोरोना के 6304 सक्रिय मामले हैं जिनका उपचार अलग अलग जगहों पर चल रहा है। इनमें से 4134 मरीज अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं लेकिन अस्पतालों में 800 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 79 की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। अभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 307 आईसीयू में हैं। जबकि 259 रोगियों का उपचार ऑक्सीजन थैरेपी के जरिए चल रहा है। इसके अलावा 70 मरीजों की हालत गंभीर है जिनका उपचार वेंटिलेटर पर किया जा रहा है।

विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 62556 नमूनों की जांच में 2।11 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि जांच के आंकड़ों को देखें तो पिछले कुछ दिन से रोजाना 40 से 55 हजार के बीच नमूनों की जांच हो रही थी लेकिन पिछले एक दिन में दैनिक जांच को लेकर इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में अभी 23052 इलाके कंटेनमेंट जोन में है। बहरहाल राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 18,47,515 हुई है जिनमें से 18,15,188 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 26023 मरीजों की अब तक मौत हुई है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के कारण सालभर से क्वारंटाइन में हैं शख्स, अब तक 78 बार हो चुका संक्रमित!

# आम कुत्तों से अलग है डीगो, मोटरसाइकिल की सवारी करना है पसंद, लेता हैं पिज्ज़ा के चटकारे!

# रूस की यह 7 साल की बच्ची हर महीने कर रही 1 करोड़ रुपये की कमाई, सोशल मीडिया पर हैं करोड़ों फॉलोअर्स

# एक्स्ट्रा सामान का चार्ज लगने के डर से एयरपोर्ट पर बैठकर ही 30 किलो संतरे खा गए 4 दोस्त!

# महिला ने 6 महीने पहले अपने कुत्ते को सड़क पर कराई थी पॉटी, अब आया 42 हज़ार जुर्माने का नोटिस!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com